ग्रेटर नोएडा….आगामी दीपावली पर्व को मिट्टी के दीयों से जगमगाने के लिए सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने मिट्टी के दीये बांटकर “मेरी माटी-मेरा गौरव” अभियान की शुरुआत कर लोगों से दीपावली पर मिट्टी के बने दीये खरीदने की अपील की।
संस्थापक डा. राहुल वर्मा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र मे मिट्टी के दीये बांटकर अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारा देश अपनी सभ्यता एवम संस्कृति के कारण विश्व मे सबसे अनूठा है यहां के प्रत्येक त्यौहार मे इसकी झलक स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। दीपावली देश का सबसे बड़ा त्यौहार है जिसमे प्राचीन काल से मिट्टी से बने दीयों से घर आंगन को जगमग किया जाता रहा है 👇
https://mdmws.blogspot.com/2023/11/blog-post_7.html मेरा देश मेरा वतन समाचार श्री दयाशंकर गुप्ता जी M 8087423075🪶🙏