“नारी शक्ति” को समर्पित नवरात्र के पावन अवसर पर महिला उन्नति संस्था की उत्तरप्रदेश ईकाई द्वारा लोगों को” बेटी बचाओ- बेटी पढाओका संदेश देने हेतु मंडल_एवम_जिला स्तर पर 22 मार्च से 30 मार्च तक नौ दिवसीय #मिशनबेटी अभियान शुरू किया गया, जिसके अन्तर्गत आज प्रथम दिन नोएडा के जिला अस्पताल सेक्टर 30 में पहुंचकर नवजात जन्मी बच्चियों को जॉनसन बेबी किट देकर उनका स्वागत किया गया।