जनपद मे महिलाओ एवम बच्चियों की सुरक्षा को लेकर महिला उन्नति संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल डीसीपी महिला एवम बाल सुरक्षा श्रीमती प्रीति यादव से मिला। संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि मुलाकात के दौरान जनपद मे महिलाओ एवम बच्चियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाने पर चर्चा की गई।
डीसीपी प्रीति यादव ने महिला सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट की प्राथमिकता बताया साथ ही कहा कि थानों मे स्थापित महिला हैल्प डेस्क के द्वारा महिलाओ की समस्याओ को सुनने के साथ उचित कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर गीता भाटी, डा.ओमवीर बघेल, रेनूबाला शर्मा, बन्दना झा, कविता सिंह, पूजा अवाना और ममता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।